Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल में उतरा महंगाई का करंट, 84 पैसे तक बढ़ गए दाम, जानिए तेल की लेटेस्ट कीमतें

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है. बीते दिनों की तरह आज भी तेल के दाम बढ़ा दिए गए हैं. आज 84 पैसे प्रति लीटर तक दाम बढ़ाए गए हैं. मालूम हो कि पिछले दस दिनों में नौवीं बार पेट्रोल-डीजल के रेट्स बढ़े हैं.

तेल कंपनी IOCL के ताजा रेट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसके बाद, राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में 84 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. यहां पर पेट्रोल 116.72 रुपये में पहुंच गया है, जबकि डीजल 100.94 रुपये का हो गया है.

जाने अपने शहर का हाल 

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 118.97 101.67
मुंबई 116.72 100.94
भोपाल 114.21 97.45
जयपुर 114.07 97.24
पटना 112.51 97.47
कोलकाता 111.35 96.22
चेन्नई 107.45 97.52
बेंगलुरु 107.3 91.27
रांची 105.04 98.26
दिल्ली 101.81 93.07
आगरा 101.43 92.98
लखनऊ 101.66 93.22
अहमदाबाद 101.49 95.72
चंडीगढ़ 101.2 87.48
पोर्ट ब्लेयर 88.32 82.67

स्त्रोत: IOC

SMS से चेक कर सकते हैं दाम  

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।