दंगा करना पड़ेगा भारी, धामी का ऐक्शन जारी !

उत्तराखंड डेस्क रिपोर्ट, कानपुर के रावतपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद बैनर विवाद का असर धीरे-धीरे अन्य राज्यों में भी पड़ रहा है आपको बता दें बीती सोमवार की में रात देहरादून के पटेल नगर में सोशल मीडिया पर आई लव मोहम्मद के बैनर को लेकर एक युवक द्वारा गलत टिप्पणी के कारण हजारों की संख्या में कुछ अराजक तत्व एकत्रित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। वही प्रदर्शन जब धीरे धीरे अलग दिशा में जाने लगा तभी दून पुलिस ने कमान संभाली और मोके पर व्यवस्था को संभाला।पुलिस ने कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की साफ चेतावनी दी है कि कोई भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.बता दें कि बीती रोज यानी 29 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट सामने आया था. जिसमें समुदाय विशेष पर एक छात्र ने आपत्तिजनक कमेंट किया था. सांप्रदायिक सौहार्द पर गलत असर डालने का प्रयास करने वाले स्क्रीनशॉट का पुलिस ने खुद संज्ञान लिया. साथ ही चौकी प्रभारी बाजार प्रमोद शाह ने इस संबंध में कोतवाली पटेल नगर पर कमेंट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद आपत्तिजनक कमेंट करने वाले छात्र को तत्काल पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. फिर उससे आपत्तिजनक कमेंट को हटवाया.आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग पटेल नगर क्षेत्र में एकत्रित हो गए और मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर हुडदंग करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने धार्मिक उन्माद फैलाने समेत धार्मिक टिप्पणियां कर लोगों को उकसाने का प्रयास किया. ऐसे में मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. जिसके तहत पुलिस ने लाठी से भीड़ को तितर-बितर कर स्थिति को नियंत्रित किया.प्रदेश का मौहाल ख़राब करने पर सरकार की और से चेतावनी दी गई.जिस पर सभी राजनैतिक संगठनों ने इसका विरोध भी जताया। 

वही मुख्यमंत्री धामी ने भी इस विषय पर चिंता जताई है व अराजक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश भी दिये है, धामी ने कहा, यह हमारे त्योहारों और धार्मिक अनुष्ठानों के दौरान अशांति और गड़बड़ी पैदा करने के उद्देश्य से एक जानबूझकर की गई साजिश है। इसके पीछे वे शक्तियां हैं जो भारत को मजबूत होते नहीं देख सकतीं, जो लोग पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ‘विकसित भारत’ के संकल्प में विकास को पचा नहीं पा रहे हैं, अगर आप किसी से जुड़े हैं, तो आपको उनके नाम की तख्ती लेकर घूमने का अधिकार किसने दिया? अगर आप किसी से प्यार करते हैं और उसका सम्मान करते हैं, तो वह सम्मान तभी सच्चा है जब वह आपके व्यवहार में झलकता है, इस तरह की अराजकता इस धरती (उत्तराखंड) पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… चाहे वह सरकारी संपत्ति हो या निजी संपत्ति, दंगाई कोई भी हो, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी और यह बहुत सख्ती से किया जाएगा।

प्रदेश की आबोहवा को खराब करने वाले इस तरह के किसी भी समुदाय पर आखिर कब तक कार्यवाही होगी ये तो आने वाला समय ही तय करेगा। लेकिन ऐसे समूहों को समर्थन करने का शीर्ये भी कही कही राजनैतिक को ही जाता है.ऐसे में देश हित की बात करने वाली सभी राजनीतिक पार्टियों को भी को भी इस बात को समझना होगा वोटों की राजनीति के साथ प्रदेश हित को लेकर भी एक साथ खड़े हो जिसके चलते सरकार सहित सभी सक्रीय पार्टियों ने इसका विरोध किया है.साथ ही प्रदेश की आबोहवा खराब होने की बात भी की है.जिसका जिम्मेदार भाजपा को ही बताया है

इस घटना के संबंध में आईएसबीटी चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसके बाद पुलिस भीड़ में शामिल उन लोगों को तलाश रही है, जो माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि मामले में जो भी आरोपी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.वही सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसका विरोध भी जताया।सवाल सिर्फ यही है प्रदेश में इस तरह के प्रदर्शन आखिर कौन करा रहा है. कौन देवभूमि की शांत हवाओं में नफरत का जहर घोल रहा है.जो अब सिर्फ जांच के विषय पर टीका है. अगर जल्द इसका पता कर अपराधियों पर कार्यवाही नहीं हुई तो आने वाले समय में इसका खामियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है.