दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, DA में बढ़ोतरी की तैयारी, सैलरी में होगा बंपर इजाफा!

KNEWS DESK- दिवाली से पहले केंद्र सरकार अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात देने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी पर मुहर लग सकती है। अगर यह फैसला होता है, तो यह 1 जुलाई 2025 से प्रभावी माना जाएगा और कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा।

फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 55% डीए मिल रहा है। सरकार की ओर से इस साल जनवरी में 2% की बढ़ोतरी की गई थी। अब इस बार 3% की संभावित वृद्धि के साथ डीए 58% तक पहुंच सकता है।

इससे 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी उनके त्योहारी सीजन को और भी खुशहाल बना सकती है।

अगर आपके पास ₹18,000 की बेसिक सैलरी है, तो अब तक का DA (55%) = ₹9,900/माह, नई दर (58%) = ₹10,440/माह, अंतर = ₹540/माह का अतिरिक्त लाभ, 3 महीनों का एरियर = ₹1,620 यानी, कुल मिलाकर अक्टूबर में कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी + एरियर का फायदा मिलेगा।

सरकार साल में दो बार DA में संशोधन करती है — जनवरी से जून, जुलाई से दिसंबर, इस बार जुलाई से लागू बढ़ोतरी पर 1 अक्टूबर की कैबिनेट बैठक में निर्णय की संभावना है।

कैबिनेट बैठक में सिर्फ डीए ही नहीं, बल्कि कई अन्य अहम प्रस्तावों पर भी निर्णय संभव है- रबी फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) बढ़ाने का ऐलान, दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए ₹11,000 करोड़ की स्कीम को मंजूरी, असम में ₹7,000 करोड़ की लागत से 4-लेन हाईवे और 35 किमी लंबा एलीवेटेड रोड प्रोजेक्ट को हरी झंडी।इन फैसलों से ग्रामीण और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी बड़ा असर पड़ेगा।

हाल ही में केंद्रीय कर्मचारी संघों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर डीए बढ़ाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि महंगाई दर में लगातार वृद्धि को देखते हुए भत्ते में तत्काल संशोधन किया जाए। सरकार इस दिशा में अब सकारात्मक कदम उठाने जा रही है।