KNEWS DESK – सुपरस्टार प्रभास इस समय कई फिल्मों में व्यस्त हैं, इसलिए ‘कल्कि 2898एडी’ पार्ट 2 की शूटिंग में अभी समय लगेगा। पहले पार्ट के मुकाबले पार्ट 2 के लिए पहले से ही काफी उत्साह बना हुआ है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है दीपिका पादुकोण का फिल्म से बाहर होना, जो पहले पार्ट का अहम हिस्सा थीं।
दीपिका पादुकोण का एग्जिट
मेकर्स ने खुद पुष्टि की थी कि दीपिका अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका ने फीस बढ़ाने की डिमांड की थी, जिसे प्रोडक्शन ने स्वीकार नहीं किया। वहीं, उनके बाहर होने से फैन्स में चर्चा तेज हो गई है कि अब कौन उनकी जगह निभाएगा।
कीर्ति सुरेश के नाम की चर्चा
खबरें हैं कि अब फिल्म में कीर्ति सुरेश को लेकर बातचीत चल रही है। कीर्ति ने पहले भी ‘महनाती’ जैसी बड़ी फिल्म में अहम किरदार निभाया है, जिसे नाग अश्विन डायरेक्ट कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, नाग अश्विन चाहते हैं कि कीर्ति इस रोल के लिए फाइनल हों।
हालांकि, अभी तक किसी भी बात को फाइनल नहीं किया गया है। मेकर्स जल्द ही दीपिका का परफेक्ट रिप्लेसमेंट चुनकर शूटिंग शुरू करने वाले हैं। प्रभास अगले साल ही फिल्म के सेट पर आएंगे। उनकी अनुपस्थिति में पहले से बिना उनके शूट किए गए एपिसोड्स पर काम किया जाएगा।
अन्य अफवाहें
फिल्म में दीपिका की जगह अनुष्का शेट्टी के नाम की भी चर्चा थी। उन्होंने पहले प्रभास के साथ काम किया है, इसलिए फैन्स चाहते थे कि उन्हें लिया जाए। लेकिन अब मेकर्स के ऑफिशियल ऐलान का इंतजार है।
दीपिका इस समय शाहरुख खान की ‘किंग’ में व्यस्त हैं। इसके बाद उनका अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म का शूट शेड्यूल है। ऐसे में उनकी वजह से कल्कि पार्ट 2 में उनकी भूमिका कम की जा रही है।