KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। कभी हलवे पर लड़ाई होती है तो कभी कैप्टेंसी को लेकर घर में बवाल मच जाता है। लेकिन शो में कुछ ऐसे सदस्य भी हैं, जिनका गेम और रवैया दर्शकों को काफी इरिटेटिंग लग रहा है। दिलचस्प बात यह है कि अपनी इन्हीं हरकतों की वजह से ये सदस्य चर्चा में भी बने हुए हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 कंटेस्टेंट्स जो सोशल मीडिया पर ऑडियंस को परेशान कर रहे हैं।
1. नेहल चुडासमा
सीक्रेट रूम से वापसी के बाद से ही नेहल चुडासमा को दर्शक पसंद नहीं कर रहे। वो बिना वजह मुद्दे उठाती हैं और बार-बार लड़ाई झगड़े में पड़ जाती हैं। हाल ही में बसीर अली से उनका हलवे को लेकर हुआ झगड़ा खूब चर्चा में रहा। नेहल अपने दोस्तों को भी गलत ठहराकर उनसे भिड़ जाती हैं।
2. तान्या मित्तल
तान्या मित्तल का गेम ज्यादातर उनके लाइफस्टाइल पर आधारित है। घर के अंदर भी वो लग्जरी लाइफ की बातें करती रहती हैं। इतना ही नहीं, तान्या एक ही बात को बार-बार रिपीट करती हैं और छोटी-छोटी बातों को बड़ा मुद्दा बना देती हैं, जो दर्शकों को काफी बोरिंग और इरिटेटिंग लग रहा है।
3. शहबाज बदेशा
शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही गेम खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके जोक्स और कॉमिक स्टाइल को लेकर अब ऑडियंस नेगेटिव हो गई है। शहबाज अक्सर अपने मजाक में घरवालों को बेइज्जत कर देते हैं। इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर भी ट्रोल हो रहे हैं।
4. कुनिका सदानंद
वरिष्ठ अभिनेत्री कुनिका सदानंद भी इरिटेटिंग कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हैं। वो अक्सर दूसरों की लड़ाई में बिना वजह कूद जाती हैं। हाल ही में बसीर और नेहल की लड़ाई में भी उन्होंने एंट्री ली, जिससे मामला और बढ़ गया। ये आदत उन्हें दर्शकों की नजरों में निगेटिव बना रही है।
5. फरहाना भट्ट
घर की मौजूदा कैप्टन फरहाना भट्ट भी अपनी इमेज को लेकर सुर्खियों में हैं। फरहाना मुद्दों पर खुलकर आवाज तो उठाती हैं, लेकिन उनका अंदाज दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा। वो अक्सर अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं और हाल ही में कुनिका सदानंद से उनकी लड़ाई में उन्होंने उम्र का लिहाज किए बिना उन्हें खरी-खरी सुना दी।