KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अदाकारा और ‘बालिका वधू’ फेम अविका गौर आखिरकार असल जिंदगी में भी दुल्हन बन गई हैं। अविका ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी कर ली है। खास बात यह रही कि दोनों की शादी किसी भव्य वेन्यू पर नहीं बल्कि सीधे नेशनल टेलीविजन पर हुई।
शो के सेट पर लिए सात फेरे
अविका और मिलिंद ने कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर सात फेरे लिए। इस दौरान हर रस्म धूमधाम से निभाई गई। शादी के एपिसोड्स 11 और 12 अक्टूबर को टीवी पर टेलीकास्ट किए जाएंगे। फिलहाल कपल की हल्दी, मेहंदी और शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
हल्दी सेरेमनी
हल्दी के मौके पर अविका ने ब्लू कलर का लहंगा पहन रखा था, जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। वहीं, मिलिंद ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया। रस्मों के दौरान दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी।

मेहंदी लुक
मेहंदी की रस्म में कपल ने नवरात्रि-इंस्पायर्ड मल्टीकलर आउटफिट्स पहने। दोनों का यह लुक इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है। कपल को मेहंदी जानी-मानी सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई, जिन्होंने कैटरीना कैफ और राधिका अंबानी जैसी सेलिब्रिटीज को भी मेहंदी सजाई है।

वेडिंग आउटफिट
शादी के दिन अविका ने लाल रंग का ट्रेडिशनल लहंगा पहना, जबकि मिलिंद ने क्रीम शेरवानी में अपना लुक पूरा किया। शादी के बाद दोनों ने मीडिया के सामने पोज दिए और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस भी किया। तस्वीरों में दोनों की खुशी साफ झलक रही है।

अविका और मिलिंद की जोड़ी को फैन्स पहले से ही काफी पसंद कर रहे थे। अब उनकी शादी की तस्वीरों पर बधाई संदेशों की बौछार हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘परफेक्ट कपल’ बता रहे हैं।