KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस हफ्ते घर में ड्रामे का लेवल और ज्यादा हाई होने वाला है। मेकर्स ने नए प्रोमो में दिखाया है कि कैप्टन फरहाना भट्ट को बिग बॉस से एक स्पेशल पावर मिलती है, जिसके बाद घरवालों के बीच जबरदस्त गहमागहमी हो जाती है।
फरहाना को मिली खास पावर
शो में शुरुआत से ही फरहाना की कैप्टेंसी पर सवाल उठते रहे हैं। कई कंटेस्टेंट उन्हें “अनडिजर्विंग” बताते हैं, तो कुछ ने उन्हें “नागिन” और “डायन” तक कह दिया। इसी मुद्दे को पकड़ते हुए बिग बॉस ने फरहाना को एक स्पेशल टास्क दिया। इस टास्क में उन्हें घरवालों की परफॉर्मेंस और लायकता के हिसाब से नंबर देने थे।
क्यों भड़की अशनूर और अभिषेक?
टास्क के दौरान फरहाना ने अशनूर कौर को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि अशनूर टास्क में जल्दी प्रोवोक हो जाती हैं। यह सुनकर अशनूर भड़क गईं और फरहाना को “हिपोक्रेट” कह डाला। इसी बीच अभिषेक बजाज भी बहस में कूद पड़े और फरहाना को ताना मारते हुए बोले कि अशनूर आपसे कहीं ज्यादा दिख रही हैं। इस पर फरहाना ने पलटवार किया और अभिषेक को “अशनूर का सेक्रेटरी” कह दिया। इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1973102415818772782
फरहाना ने किसे किया नॉमिनेट?
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 8 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं. इनमें अशनूर कौर, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और जीशान कादरी शामिल हैं
इसी बीच बिग बॉस ने कैप्टन फरहाना को एक अतिरिक्त पावर दी, जिसके तहत वे किसी एक सदस्य को सीधे नॉमिनेट कर सकती थीं। फरहाना ने यह पावर इस्तेमाल करते हुए अशनूर कौर को घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया। तभी से दोनों के बीच दुश्मनी और गहरी हो गई है।