KNEWS DESK- UPI (यूपीआई) का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए एक अहम बदलाव की घोषणा की गई है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फैसला किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से UPI में P2P Collect Request (Pull Transaction) फीचर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
इसका मतलब है कि PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे ऐप्स पर अब आप किसी से पैसे मांगने के लिए “Request Money” (Collect) ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
NPCI के अनुसार, Collect Request फीचर का गलत इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा था। फ्रॉडस्टर्स इस फीचर के जरिए यूजर्स को धोखे में डालकर पैसे निकलवा रहे थे। कई यूजर्स अनजाने में या गलतफहमी में कलेक्ट रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देते थे, जिससे उनके अकाउंट से पैसे कट जाते थे।
NPCI का मानना है कि इस फीचर को बंद करने से केवल यूजर-इनीशिएटेड ट्रांजैक्शन (Push Transaction) ही संभव रहेंगे, जिससे धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी और पेमेंट सुरक्षा मजबूत होगी।
Collect Request या Pull Transaction एक ऐसा फीचर है जिसमें कोई व्यक्ति आपको UPI पर पैसे की मांग (Request) भेजता है। अगर आप इस रिक्वेस्ट को अप्रूव करते हैं, तो आपके खाते से पैसे उस व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं।
अब क्या करना होगा यूजर्स को?
- अब यूजर्स को पैसे भेजने के लिए केवल Push Transaction यानी खुद से पैसे ट्रांसफर करना होगा।
- पेमेंट करने के लिए आप UPI ID, QR कोड, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
- अगर कोई आपसे पेमेंट मांगता है, तो उसे अब केवल QR कोड शेयर करना होगा या UPI ID भेजनी होगी, जिससे आप उन्हें सीधे पैसे भेज सकें।