KNEWS DESK- करवा चौथ का त्योहार हर सुहागन महिला के लिए बेहद खास होता है। इस दिन महिलाएं व्रत के साथ-साथ अपनी खूबसूरती पर भी खास ध्यान देती हैं। ज्यादातर महिलाएं पार्लर जाकर फेशियल और स्किन ट्रीटमेंट करवाना पसंद करती हैं, लेकिन कई बार समय की कमी या केमिकल प्रोडक्ट्स से एलर्जी के कारण महिलाएं पार्लर नहीं जा पातीं। ऐसे में अगर आप भी इस बार बिना पार्लर जाए घर पर नेचुरल निखार चाहती हैं, तो दही और मुलेठी से बना फेस मास्क आपके लिए बेस्ट रहेगा।

कैसे बनाएं करवा चौथ फेस मास्क?
इस फेस मास्क को बनाने के लिए 2 चम्मच दही,आधा चम्मच मुलेठी पाउडर लें। इसके बाद एक बाउल में दही लें और उसमें मुलेठी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 25–30 मिनट तक इसे सूखने दें। जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए साफ पानी से धो लें। यह मास्क चेहरे की गहराई से सफाई करता है और त्वचा को तुरंत फ्रेश और ग्लोइंग लुक देता है।
अतिरिक्त स्किन केयर टिप फेस स्टीम
मास्क लगाने के बाद अगर आप चेहरे को स्टीम देंगे, तो इसका असर और बेहतर होगा। एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें 4–5 पुदीने की पत्तियां डालें। पानी उबलने पर चेहरे को 5 मिनट तक स्टीम दें। इससे स्किन के पोर्स खुलेंगे और चेहरा ज्यादा ग्लोइंग दिखाई देगा।
मुलेठी के फायदे स्किन के लिए
- स्किन टोन को नेचुरली सुधारती है और चेहरा उजला बनाती है।
- दाग-धब्बे, झाइयां और सन टैन को हल्का करती है।
- एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों से राहत देते हैं।
- त्वचा की जलन और सूजन को शांत करती है।
करवा चौथ जैसे खास मौके पर खूबसूरत और निखरी त्वचा पाना अब मुश्किल नहीं। दही और मुलेठी से बना ये आसान और नेचुरल फेस मास्क आपकी त्वचा को पार्लर जैसा ग्लो देगा, वह भी बिना किसी केमिकल और भारी खर्च के।