बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

KNEWS DESK- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा का आज सुबह निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे। दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां आज सुबह लगभग 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से भारतीय राजनीति में एक युग का अंत हो गया है।

प्रोफेसर मल्होत्रा के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा “विजय कुमार मल्होत्रा जी एक शानदार नेता थे, जिन्हें जन मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने दिल्ली में हमारी पार्टी को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई। उन्हें संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप के लिए भी याद किया जाएगा। उनके निधन से गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है।”

प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का राजनीतिक जीवन जनसंघ काल से शुरू हुआ था। वे दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पहले अध्यक्ष बने और लंबे समय तक पार्टी संगठन से जुड़े रहे। उन्होंने न सिर्फ संघ की विचारधारा का विस्तार किया, बल्कि दिल्ली में पार्टी की जड़ें मज़बूत करने में भी अहम भूमिका निभाई।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा “प्रो. मल्होत्रा का जीवन सादगी और जन सेवा की मिसाल रहा। उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ दिल्ली में बीजेपी को मजबूत करने का कार्य किया। जनसंघ के दौर से लेकर बीजेपी के वर्तमान स्वरूप तक उन्होंने जो योगदान दिया, वह हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”

प्रो. मल्होत्रा को उनके शालीन स्वभाव, जनसेवा के प्रति समर्पण और राजनीतिक ईमानदारी के लिए जाना जाता है। वे राजनीति में उन गिने-चुने चेहरों में से एक थे, जिनका जीवन निजी लाभ से परे जनहित में समर्पित रहा।