हरदोईः बच्चों के विवाद ने लिया सांप्रदायिक विवाद का रूप, मारपीट और नारेबाज़ी के आरोप से गांव में तनाव

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले में एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है। जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के साहिजन गांव में दलित हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बच्चों के बीच स्कूल में पेंसिल और रबर को लेकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि इस झगड़े के बाद मुस्लिम समुदाय के बच्चों ने दलित बच्चे को घेरकर बुरी तरह पीटा और उसे बांधकर “पाकिस्तान ज़िंदाबाद” के नारे लगाने पर मजबूर किया। पीड़ित मासूम बच्चे और उसके परिजनों का कहना है कि यह घटना स्कूल के बाहर तब हुई जब बच्चा घर लौटने के बाद सामान खरीदने दुकान गया था। वहां पहले से मौजूद मुस्लिम समुदाय के कुछ बच्चों ने उसे पकड़ लिया और कथित तौर पर मारपीट करते हुए पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगवाए। बच्चे के परिजनों ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर उनके साथ भी हाथापाई की गई।

पुलिस ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे से किया इंकार

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे तक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने हालांकि पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगवाए जाने की बात से साफ इनकार कर दिया। पुलिस का कहना है कि विवाद बच्चों के बीच हुआ और मामले को अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। लेकिन पीड़ित बच्चे के परिजन अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं। उनका कहना है कि बच्चा डरा-सहमा हुआ है और लगातार यह बता रहा है कि उसे बांधकर पीटा गया और जबरन नारे लगवाए गए। पुलिस के मौके से लौटने के बाद परिजनों ने बच्चे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया है।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद साहिजन गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है और आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, गांव में दोनों समुदायों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई है।

विवाद की जड़ बनी पेंसिल-रबर की तकरार

जानकारी के अनुसार पूरा विवाद स्कूल में बच्चों के बीच पेंसिल और रबर को लेकर शुरू हुआ था। यह मामूली बहस धीरे-धीरे बढ़ गई और स्कूल से बाहर आकर हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है और कई लोग इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बता रहे हैं।