इंडोनेशिया में स्कूल की इमारत ढही, 65 छात्र दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

डिजिटल डेस्क- इंडोनेशिया से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर में अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक ढह गई। हादसे में करीब 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक एक छात्र की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों घायल हुए हैं।

12 घंटे बाद भी जारी जद्दोजहद

रेस्क्यू ऑपरेशन बीते 12 घंटे से भी ज्यादा वक्त से जारी है। पुलिस, सेना और बचावकर्मी जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। अब तक 8 छात्रों को जिंदा बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन राहत टीम का कहना है कि मलबे के नीचे कई शव भी दिखाई दे रहे हैं।

परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद से छात्रों के परिवार स्कूल और अस्पतालों के बाहर जुटे हैं। अपने बच्चों का नाम लापता सूची में देखकर कई माता-पिता चीख पड़े। एक पिता ने रेस्क्यू टीम के सदस्य से गुहार लगाते हुए कहा— “प्लीज, मेरे बच्चे को तुरंत ढूंढिए।”

रेस्क्यू टीम की चुनौती

अधिकारियों के मुताबिक भारी कंक्रीट स्लैब और जर्जर ढांचे के कारण राहत कार्य बेहद मुश्किल है। बड़े उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचा जा रहा है, क्योंकि आशंका है कि इससे ढहाव और बढ़ सकता है। इस बीच, मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है, ताकि उनकी जान बचाई जा सके।

स्थिति बेहद गंभीर

कमांड पोस्ट पर लगाए गए नोटिस बोर्ड के मुताबिक अब भी 65 छात्र लापता हैं। इनमें से ज्यादातर 12 से 17 साल के बीच के लड़के हैं। बचावकर्मियों का कहना है कि प्राथमिकता जीवित बच्चों को सुरक्षित निकालने पर है।