डिजिटल डेस्क- राजधानी में डीयूएसयू (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) के हालिया चुनाव के बाद सामने आई एक चौंकाने वाली वारदात में डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को कथित तौर पर 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगते हुए और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम बताया और यह संदेश एक विदेशी नंबर से भेजा गया था। रौनक खत्री ने इस मामले के गंभीर स्वरूप को देखते हुए पुलिस से तीन मांगें रखीं हैं — मामला दर्ज किया जाए, उन्हें और उनके परिवार को पीसीआर वैन के जरिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए और जब तक केस पूरी तरह न सुलझ जाए, तब तक उन्हें व्यक्तिगत पुलिस सुरक्षा दी जाए।
घटना का क्रम
सूत्रों के मुताबिक, रौनक के पास पहले एक मैसेज आया जिसमें 5 करोड़ की मांग की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद उसी नंबर से व्हाट्सऐप पर कई बार कॉल भी आईं, जिन्हें रौनक ने रिसीव नहीं किया। बाद में रौनक ने एक वीडियो जारी कर घटना की जानकारी दी और डीसीपी आउटर नॉर्थ को मेल के ज़रिए सूचित किया।
पुलिस की कार्रवाई और साइबर जांच
दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस की साइबर सेल विदेशी नंबर के आईपी एड्रेस और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कॉल और मैसेज कहां से भेजे गए थे। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि क्या सचमुच रोहित गोदारा ही धमकी देने वाला है या कोई उसकी पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
सुरक्षा बढ़ाई गई
पुलिस ने रौनक की सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि प्रमाण मिलने पर FIR दर्ज कर ली जाएगी और आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने प्रेस ब्रीफिंग में आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
रौनक की अपील और प्रशासन की प्रतिक्रिया
रौनक ने वीडियो में कहा कि उनकी प्रमुख प्राथमिकता परिवार की सुरक्षा है और वे चाहते हैं कि राज्य प्रशासन व पुलिस इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने सरकार और कानून-व्यवस्था से मदद मांगी। प्रशासन ने फिलहाल जांच को आगे बढ़ाने तथा सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने का भरोसा दिया है।