KNEWS DESK- गूगल की स्वामित्व वाली कंपनी YouTube ने भारत में अपने यूजर्स के लिए नया Premium Lite Subscription Plan पेश किया है। इसकी कीमत केवल ₹89 प्रति माह रखी गई है। यह प्लान खासतौर पर उन दर्शकों के लिए है, जो सिर्फ वीडियो देखते समय विज्ञापनों से छुटकारा चाहते हैं, लेकिन YouTube Music या अन्य प्रीमियम फीचर्स का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते।

YouTube Premium Lite में क्या मिलेगा?
- ज्यादातर वीडियो विज्ञापन रहित होंगे।
- यह सभी डिवाइस — स्मार्टफोन, लैपटॉप और टीवी पर काम करेगा।
- यूजर्स को एड-फ्री अनुभव मिलेगा, लेकिन कुछ कंटेंट पर विज्ञापन दिखाई दे सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Premium Lite में YouTube Music, बैकग्राउंड प्ले और डाउनलोड की सुविधा नहीं मिलेगी। साथ ही Shorts, म्यूजिक कंटेंट और सर्च या ब्राउज़िंग के दौरान विज्ञापन आते रहेंगे।
YouTube Premium Lite vs YouTube Premium
- Premium Lite: कीमत ₹89/माह, केवल वीडियो एड-फ्री।
- YouTube Premium: कीमत ₹149/माह, एड-फ्री वीडियो + YouTube Music + बैकग्राउंड प्ले + डाउनलोड फीचर।
यानी Premium Lite को बेसिक एड-फ्री वर्जन कहा जा सकता है, जबकि Premium पैक यूजर्स को फुल एक्सपीरियंस देता है।
भारत में क्यों लॉन्च हुआ यह प्लान?
YouTube ने बताया कि भारत में एक बड़ी संख्या ऐसे दर्शकों की है, जो सिर्फ वीडियो देखने में समय बिताते हैं और अतिरिक्त फीचर्स का उपयोग नहीं करते। उनकी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए Premium Lite को लॉन्च किया गया है। इसका मकसद अधिक से अधिक भारतीय दर्शकों को एड-फ्री अनुभव देना है।
अगर आप YouTube Music या बैकग्राउंड प्ले जैसे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं करते और सिर्फ वीडियो एड-फ्री देखना चाहते हैं, तो ₹89 वाला Premium Lite Plan आपके लिए एक बेहतर और किफायती विकल्प साबित हो सकता है।