शिव शंकर सविता- ग्रीन पार्क स्टेडियम इन दिनों मिनी इंटरनेशनल एरेना में तब्दील हो चुका है। 30 सितंबर से शुरू होने वाली इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए की तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने जमकर अभ्यास किया। दिलचस्प बात यह रही कि जहां सुबह का वक्त पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों के नाम रहा, वहीं शाम का सत्र ऑस्ट्रेलियाई खेमे ने संभाला।
सुबह गूंजा भारतीय खिलाड़ियों का जोश
तेज धूप के बावजूद इंडिया ए टीम के खिलाड़ी सुबह मैदान पर पसीना बहाते दिखे। बल्लेबाजों ने लंबे नेट सेशन किए और स्पिन व पेस दोनों का सामना कर अपने हथियार तेज किए। गेंदबाजों ने खास तौर पर डेथ ओवर बॉलिंग पर ध्यान दिया। कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों को फिटनेस और रणनीति दोनों पर खास टिप्स दिए। वहीं, फील्डिंग ड्रिल्स में खिलाड़ियों ने कैचिंग और तेज थ्रो की खूब प्रैक्टिस की, ताकि असली मैच में कोई चूक न हो।
शाम ढला, ऑस्ट्रेलियाई प्लानिंग का वक्त आया
दूसरी ओर शाम होते ही ऑस्ट्रेलिया ए टीम मैदान पर उतरी। विदेशी खिलाड़ियों ने पहले पिच की गति और उछाल को परखा और फिर उसी हिसाब से बल्लेबाजी व गेंदबाजी की तैयारी की। बल्लेबाजों ने विकेट पर टिककर खेलने की रणनीति बनाई, जबकि गेंदबाज लगातार यॉर्कर और शॉर्ट पिच गेंद डालते रहे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी फील्डिंग पर जोर दिया और अलग-अलग पोजीशन से कैचिंग का अभ्यास किया।
डे-नाइट मुकाबले की पूरी तैयारी
यह सीरीज का पहला मैच डे-नाइट होगा, इसलिए आयोजकों ने खास तैयारियां की हैं। ग्रीन पार्क की लाइट्स का ट्रायल पूरा हो चुका है और पिच भी मैच के लिए तैयार है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क है। दर्शकों की सुविधा के लिए टिकट काउंटर और एंट्री गेट्स पर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका
क्रिकेट प्रेमियों की नजर अब 30 सितंबर पर टिकी है, जब दोपहर से पहला मुकाबला शुरू होगा। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि यहां युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। कल भी भारतीय खिलाड़ी सुबह और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शाम को अभ्यास करेंगे, जिसके बाद ग्रीन पार्क में रोमांचक भिड़ंत का आगाज़ होगा।