KNEWS DESK- टीम इंडिया ने एक बार फिर एशियाई क्रिकेट पर अपना दबदबा कायम रखते हुए 2025 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का 9वां खिताब जीता।
यह जीत भारत के लिए कई मायनों में खास रही। सिर्फ 14 दिनों के भीतर यह तीसरी बार था जब भारत ने पाकिस्तान को हराया। इससे पहले लीग और सुपर-4 में भी भारत ने बाज़ी मारी थी।
फाइनल मैच में भारत के लिए तिलक वर्मा ने शानदार अर्धशतक जमाया और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। दूसरी ओर, गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के मध्यक्रम को झकझोर दिया। कुलदीप ने 4 विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।