भारत को मिली पहली सफलता, वरुण चक्रवर्ती ने साहिबजादा फरहान को भेजा पवेलियन

KNEWS DESK- भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में 58वीं गेंद पर टीम इंडिया को पहली सफलता मिली। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खतरनाक दिख रहे साहिबजादा फरहान को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत पर विराम लगाया। फरहान ने 36 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

इससे पहले पाकिस्तान ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। फखर जमान इस समय 19 गेंदों में 22 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। उन्होंने अब तक एक चौका और एक छक्का लगाया है।

साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने पहले विकेट के लिए तेज़ 77 रन जोड़े, जिससे पाकिस्तान को एक मजबूत शुरुआत मिली। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने सही समय पर विकेट लेकर भारत को वापसी का मौका दिया है।अब देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज इस शुरुआती सफलता का फायदा उठाकर पाकिस्तान की रनगति पर लगाम लगा पाते हैं या नहीं।