फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025: पवन सिंह और रवि किशन समेत कई सितारों को मिला नॉमिनेशन

KNEWS DESK – नेशनल फिल्म अवार्ड्स के बाद अब फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 के नॉमिनेशन की घोषणा हो गई है। 70वें संस्करण के लिए नॉमिनेशन्स का ऐलान होते ही बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में उत्साह की लहर दौड़ गई है। खास बात यह है कि भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार और पॉपुलर सिंगर पवन सिंह और अभिनेता रवि किशन को भी इस प्रतिष्ठित अवार्ड में नॉमिनेशन मिला है।

पवन सिंह को मिला नॉमिनेशन

पवन सिंह को इस साल ‘बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)’ के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्हें यह नॉमिनेशन फिल्म ‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नहीं’ के लिए मिला है। इस कैटेगरी में पवन सिंह के साथ अरिजीत सिंह भी नॉमिनेट हैं, जिन्हें फिल्म ‘लापता लेडीज’ के गाने ‘सजनी’ के लिए चुना गया है।

https://www.instagram.com/p/DPI1JjNCSPn/

रवि किशन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में नॉमिनेशन

भोजपुरी स्टार रवि किशन को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (मेल) के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने फिल्म ‘लापता लेडीज’ में अपने शानदार अभिनय के लिए यह जगह बनाई। इस कैटेगरी में उनके अलावा चार और नाम शामिल हैं:

  • पंकज त्रिपाठी – फिल्म ‘स्त्री 2’
  • परेश रावल – फिल्म ‘सरफिरा’
  • आर माधवन – फिल्म ‘शैतान’
  • राघव जुयाल – फिल्म ‘किल’

अन्य नॉमिनेशन

इस साल के नॉमिनेशन में जावेद अली (फिल्म ‘मैदान’ – गाना ‘मिर्जा’), करण औजला (फिल्म ‘बैड न्यूज’ – गाना ‘तौबा तौबा’) और सोनू निगम (फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ – गाना ‘मेरे ढोलना’) को भी शामिल किया गया है।

फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आयोजन

70वां फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह 11 अक्टूबर, 2025 को अहमदाबाद के ईकेए एरिना में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट को बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट करेंगे। फिल्मप्रेमियों के लिए यह शाम यादगार होने वाली है, क्योंकि इसमें बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के कई सितारे शामिल होंगे।

फैंस बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार कर रहे हैं और खासकर पवन सिंह और रवि किशन के फैंस को उनके नॉमिनेशन की खबर से बड़ी खुशी मिली है।