डिजिटल डेस्क- नवरात्र के मौके पर आयोजित धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया नाइट रविवार देर रात अचानक बवाल में बदल गया। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शिप्रा सनसिटी में हुए इस आयोजन में दो गुटों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इस घटना को और चर्चा में ला दिया है। जानकारी के अनुसार, शिप्रा सनसिटी में डांडिया का बड़ा आयोजन किया गया था। इसमें आसपास की सोसाइटी के सैकड़ों लोग शामिल हुए। युवाओं और युवतियों ने गरबा और डांडिया की धुन पर जमकर नृत्य किया। इसी दौरान कृष्णा विस्टा सोसाइटी के युवकों और साया सोसाइटी के युवकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई।
हल्की बहस ने लिया मारपीट का रूप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बहस पहले हल्की कहासुनी तक सीमित थी, लेकिन जल्द ही दोनों गुटों के युवक एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों की जमकर पिटाई कर दी। मौके पर अफरातफरी मच गई और नृत्य कर रहे लोग इधर-उधर भागने लगे। आयोजकों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई। घटना का एक दर्शक ने मोबाइल पर वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे डांडिया कार्यक्रम के बीच अचानक हाथापाई शुरू हुई और डांस फ्लोर लड़ाई का मैदान बन गया।
पुलिस ने मांगी आयोजकों से जानकारी
इंदिरापुरम थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूद इसके, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय पुलिस ने आयोजकों से भी घटना के संबंध में जानकारी मांगी है।