डिजिटल डेस्क- बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र के सीकरी भोगपुर गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी और फैक्ट्री से उठता धुंआ दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
दमदार धमाके से क्षेत्र में मची हड़कंप
हिमालयन फायरवर्क्स नाम से संचालित इस फैक्ट्री में सुबह करीब 7:30 बजे अचानक विस्फोट हुआ और देखते ही देखते आग भड़क उठी। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री परिसर की चारों ओर लगी टिन की चादरें टूटकर दूर तक जा गिरीं। आसपास काम कर रहे मजदूरों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू
सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में तीन मजदूर आशीष, अरुण और बलेश झुलस गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। ग्रामीणों के अनुसार फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे। धमाके के बाद घायलों को आसपास के लोग और अन्य मजदूर तुरंत अस्पताल ले गए।
क्या कहा पुलिस ने ?
इस मामले पर सीओ धामपुर अभय पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि मजदूर के हाथ से बारूद का सामान गिर जाने से आग लगी और धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री का लाइसेंस वर्ष 2019 तक वैध है। घटना में किसी की जान जाने की खबर नहीं है। पुलिस ने फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।