करूर भगदड़ः मृतकों को 10 लाख रूपए मुआवजे का ऐलान, हादसे के जांच की तैयारी

शिव शंकर सविता- तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम एक्टर विजय की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भीड़ नियंत्रण बिगड़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 51 लोग गंभीर हालत में ICU में भर्ती हैं। माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

सीएम स्टालिन पहुंचे अस्पताल, किया मुआवजे का ऐलान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन हादसे की सूचना मिलते ही देर रात हाईलेवल मीटिंग में जुटे और हालात की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की। सीएम ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। स्टालिन ने कहा, “यह हमारे राज्य के इतिहास में किसी राजनीतिक दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हुई सबसे बड़ी त्रासदी है। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जाएंगे।”

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विजय की रैली शुरू होने से पहले ही मैदान में भारी भीड़ उमड़ गई थी। खुद विजय कई घंटे की देरी से पहुंचे, जिससे इंतज़ार कर रही भीड़ में बेचैनी बढ़ गई। लोग मंच के करीब जाने लगे और भीड़ का दबाव इतना बढ़ा कि कई लोग सांस लेने में दिक्कत से बेहोश हो गए। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

भीड़ अनुमान से ढाई गुना ज्यादा

तमिलनाडु के प्रभारी DGP जी. वेंकटरमण ने बताया कि प्रशासन ने इस कार्यक्रम में करीब 10,000 लोगों के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन लगभग 27,000 लोग जमा हो गए। रैली की अनुमति दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक थी, लेकिन लोग सुबह 11 बजे से ही मैदान में जुटने लगे थे। डीजीपी ने कहा कि कई लोग बिना भोजन और पानी के घंटों इंतज़ार करते रहे, जिससे स्थिति और बिगड़ी। रैली में 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ नियंत्रण नहीं हो पाया।