‘चांद मेरा दिल’ की शूटिंग से लीक हुई लक्ष्य और अनन्या पांडे की तस्वीरें, दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने बधाई फैंस की एक्साइटमेंट

KNEWS DESK – बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हुई हैं, जिनमें लक्ष्य और अनन्या पांडे ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों ने फैंस में फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है।

लीक हुई तस्वीरों में क्या है खास?

एक तस्वीर में लक्ष्य क्रीम कलर के ओवरकोट और मरून कुर्ते में मोटरसाइकिल चलाते नजर आ रहे हैं। उनके पीछे बैठी अनन्या मरून साड़ी और ट्रेडिशनल आभूषणों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी क्लोज़-अप तस्वीर में दोनों एक ही फ्रेम में नजर आते हैं, जो दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी की पहली झलक देती है।

फिल्म की अनाउंसमेंट और कहानी

‘चांद मेरा दिल’ की अनाउंसमेंट नवंबर 2024 में की गई थी। शुरुआत में फिल्म ने काफी चर्चा बटोरी थी, लेकिन लंबे समय तक कोई अपडेट नहीं आया। अब शूटिंग से आई ताज़ा तस्वीरों ने कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म पर काम पूरी रफ्तार से चल रहा है। फिल्म का टैगलाइन है: “प्यार में थोड़ा पागल होना पड़ता है”, जो यह संकेत देता है कि कहानी एक अनोखी और गहरी प्रेमकहानी पर आधारित होगी।

फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी, लेकिन अब तक इसकी ऑफिशियल रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है।

फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट का सबसे बड़ा कारण है लक्ष्य का करियर ग्राफ। उन्होंने पहले बैड्स ऑफ बॉलीवुड और किल जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई है। वहीं, इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी अनन्या पांडे के साथ दिखाई देगी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस पहले से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।