बरेली: जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा, मौलाना तौकीर रजा समेत 8 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क- शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद बरेली में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार करके उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मौलाना तौकीर रजा के अलावा कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस हिंसा से संबंधित कुल 10 FIR दर्ज की गई हैं, जिनमें से सात में मौलाना तौकीर का नाम शामिल है। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिंसा की पूरी कहानी बताते हुए जानकारी दी कि किस तरह से यह हिंसा योजनाबद्ध तरीके से की गई थी।

दो घंटे के भीतर ही स्थिति नियंत्रण में ले ली गई थी-जिलाधिकारी

बरेली जिले के एसएसपी और डीएम ने बताया कि शुक्रवार को कुछ लोगों ने शहर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया। डीएम अविनाश सिंह ने कहा, “घटनास्थल पर एक-दो घंटे के भीतर ही पुलिस और प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में ले ली। विभिन्न इलाकों में भ्रमण कर व्यापारियों और नागरिकों से बातचीत की गई। वर्तमान में स्कूल, मार्केट और आम आवाजाही सामान्य हैं।

200 अज्ञात के खिलाफ 5 अलग-अलग थानों में दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने बताया कि हिंसा में शामिल 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 5 अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से कोतवाली में 6, बारादरी में 2, किला में 1, कैंट में 1 और प्रेमनगर थाने में 1 मुकदमा दर्ज हुआ। अब तक कुल 32 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हिंसा के दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था। प्रशासन ने कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा गया कि गिरफ्तार आरोपी और उनके साथियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।