KNEWS DESK – बिग बॉस 19 के घर में नया दिन हमेशा नई चुनौतियां और ड्रामा लेकर आता है। इस बार घर में दो अच्छे दोस्त, अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच बहस देखी गई, जिसने दोनों के रिश्ते को थोड़े समय के लिए खींच-तान में डाल दिया। हालांकि, अंत में दोनों अपने मजबूत रिश्ते का सबूत देते हुए गले मिलते नजर आए।
झगड़े की शुरुआत
बीते एपिसोड में देखा गया कि तान्या और जीशान गार्डन में बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान जीशान ने तान्या से पूछा कि क्या उसने अमाल को कहा था कि वह उसे वोट देगी। तान्या ने मजाक में जवाब दिया कि यह सिर्फ मज़ाक-मस्ती थी। तभी अमाल वहां आए और कहने लगे, “हम लोगों को डराती है, मुझे ऐसे दोस्त नहीं चाहिए।” यही बात बहस की वजह बनी।
https://www.instagram.com/reel/DPD6vE4Dezr/
अमाल की नाराजगी सुनकर तान्या भी गुस्से में उठकर चली जाने लगी और बोली, “मुझे भी ऐसे दोस्त नहीं चाहिए।” दोनों एक-दूसरे की बातों से आहत हो गए। अमाल ने कहा कि चिल्लाने की जरूरत नहीं है, जबकि तान्या ने जवाब दिया कि अमाल पहले ही चिल्ला चुका है। इस बहस के बाद तान्या काफी दुखी हो गईं और रोने लगीं।
दिल की बात और दोस्ती की पुष्टि
नीलम ने तान्या को शांत किया और कहा कि अमाल उसे बहुत मानते हैं। इसके बाद अमाल खुद तान्या के पास आए और उन्हें गले लगाते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा, “सॉरी, रो मत।” तान्या ने जवाब में कहा कि अमाल को कभी खुद उसकी जगह पर आकर देखना चाहिए। अमाल ने कहा कि वह अपनी जगह पर आना नहीं चाहेंगे, क्योंकि फिर वह चाहेंगे कि तान्या उनकी जगह आए।
तान्या ने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा कि घर में कई लोग उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन वह सुनिश्चित करेंगी कि किसी भी बुराई का असर उनके दोस्ती पर न पड़े।
काफी समय से अमाल और तान्या की दोस्ती पर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस घटना ने दिखा दिया कि उनके बीच रिश्ता सिर्फ दोस्ती से कहीं ज्यादा मजबूत है। बहस और गलतफहमियों के बावजूद, दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हुए रिश्ते को बचाने में कामयाब रहे।