बिग बॉस 19 : फरहाना भट्ट बनीं घर की कप्तान, गौरव खन्ना को एक वोट से हराया

KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लगातार चर्चा में बना हुआ है। घर के भीतर सत्ता का समीकरण बदल गया है और इस हफ्ते अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी खत्म होकर एक नए कप्तान का राज शुरू हो गया है। लेटेस्ट एपिसोड में हुए कैप्टेंसी टास्क में फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना को कड़ी टक्कर दी और आखिरकार सिर्फ एक वोट के अंतर से जीत हासिल कर घर की नई कप्तान बन गईं।

कैप्टेंसी टास्क का नियम

बिग बॉस ने घरवालों को असेंबली रूम में बुलाकर आदेश दिया कि उन्हें गौरव और फरहाना में से किसी एक को कप्तान चुनना होगा। इसके लिए घरवालों को उस कंटेस्टेंट के गले में काला हार पहनाना था, जिसे वे कैप्टन नहीं बनाना चाहते। सबसे ज्यादा काले हार पहनने वाला सदस्य कैप्टेंसी की रेस से बाहर हो जाता और कम हार पाने वाला घर का नया लीडर बनता।

इस टास्क में गौरव खन्ना को 7 काले हार मिले, जबकि फरहाना भट्ट को 6 हार पहनाए गए। यानी महज एक वोट के अंतर से फरहाना ने बाजी मार ली और घर की नई कप्तान घोषित हो गईं। अब पूरे घर को फरहाना की कैप्टेंसी में काम करना होगा।

नेहल चुडासमा की अहम भूमिका

दिलचस्प बात यह है कि फरहाना भट्ट को कप्तानी की रेस में मौका सीक्रेट रूम में बैठीं नेहल चुडासमा ने दिलाया था। पहले नेहल ने फरहाना को कैप्टेंसी टास्क का दावेदार चुना। वहीं अवेज दरबार और गौरव खन्ना भी दावेदारी में आए, लेकिन अंत में नेहल ने अवेज की जगह गौरव को फाइनलिस्ट चुना। इसके बाद फाइनल टक्कर फरहाना और गौरव के बीच हुई, जिसमें फरहाना विजयी रहीं।

अब देखना होगा कि फरहाना अपनी कप्तानी में घरवालों को कितनी अच्छी तरह मैनेज करती हैं और उनकी लीडरशिप स्टाइल घर में कैसा असर डालती है। वहीं गौरव खन्ना को इस हार से झटका जरूर लगा है, क्योंकि जीत सिर्फ एक वोट से हाथ से निकल गई।