KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें रोमांच अपनी चरम सीमा पर पहुंचा। हाई-वोल्टेज मुकाबले का फैसला सुपर ओवर में हुआ, जहां टीम इंडिया ने बाजी मार ली और टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। हालांकि इस मैच में भारत ने जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
भारतीय पारी की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही। युवा सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने मात्र 22 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। इसके बाद संजू सैमसन ने 39 रन का अहम योगदान दिया।
मध्यक्रम में तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए, हालांकि वे अपने अर्धशतक से चूक गए। भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक अंदाज़ की बदौलत टीम ने स्कोरबोर्ड पर 202 रन टांग दिए।
श्रीलंका की ओर से गेंदबाज़ी में पांच गेंदबाज़ों को सफलता मिली। चरित असालंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंता चमीरा और महीश तीक्षणा सभी ने 1-1 विकेट झटके।
203 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। ओपनर कुसल मेंडिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाथुम निसंका और कुसल परेरा ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की जबरदस्त साझेदारी की।
कुसल परेरा ने 32 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि निसंका ने शानदार शतक जमाते हुए 58 गेंदों पर 107 रन की पारी खेली। अंतिम ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 11 रन बना सकी और मुकाबला टाई हो गया।
मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज़ 5 गेंदों में 2 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसके बाद भारत ने महज़ एक गेंद में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच अपने नाम किया।
इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में लगातार छठी जीत दर्ज की और फाइनल के लिए अपना मनोबल और भी मजबूत कर लिया है। दूसरी ओर, श्रीलंका को अपने आखिरी मैच में भी हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई।