KNEWS DESK – WhatsApp अपने Android ऐप में एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जो यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट्स पर ज्यादा कंट्रोल देगा। इस अपडेट के जरिए यूजर्स तय कर सकेंगे कि कौन उनका स्टेटस रीशेयर कर सकता है। कंपनी ने बताया है कि जब कोई स्टेटस रीशेयर किया जाएगा, तो मूल लेखक की जानकारी रिसीवर को दिखाई नहीं जाएगी।
स्टेटस रीशेयरिंग कैसे काम करेगा
WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.27.5 में देखा गया है। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को Allow Sharing टॉगल मैन्युअली ऑन करना होगा, क्योंकि यह डिफॉल्ट रूप से बंद आता है। एक बार फीचर ऑन होने के बाद, आपके स्टेटस को केवल वही लोग रीशेयर कर सकेंगे जिनको आप अनुमति देंगे।
https://x.com/WABetaInfo/status/1971350292139737438
इस फीचर के साथ यूजर्स को यह विकल्प मिलेगा कि उनका स्टेटस कौन देख सकता है और कौन रीशेयर कर सकता है। अगर कोई यूजर किसी खास संपर्क के साथ स्टेटस शेयर नहीं करना चाहता या सिर्फ चुनिंदा लोगों तक ही कंटेंट सीमित रखना चाहता है, तो वह सेटिंग्स के जरिए इसे नियंत्रित कर सकता है।
रीशेयरिंग में लेबल और नोटिफिकेशन
जब कोई आपका स्टेटस रीशेयर करेगा, तो स्क्रीन के ऊपर एक लेबल दिखाई देगा ताकि रिसीवर को स्पष्ट हो कि यह रीशेयर किया गया है। इसके अलावा, मूल यूजर को नोटिफिकेशन मिलेगा कि उनका स्टेटस किसने रीशेयर किया। हालांकि, रिसीवर को उस व्यक्ति की पर्सनल जानकारी नहीं दिखाई जाएगी जिसने मूल स्टेटस बनाया था।
यह नया फीचर WhatsApp यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट्स पर बेहतर प्राइवेसी और कंट्रोल देता है। अब आप आसानी से तय कर सकते हैं कि कौन आपका कंटेंट रीशेयर कर सकता है, और आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहेगी।