बिग बॉस 19: अवेज दरबार को मिला दोस्त गौरव खन्ना का सपोर्ट, बसीर-अमाल ने मांगी माफी

KNEWS DESK – कलर्स टीवी का हिट रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर निजी हमले करने से पीछे नहीं हट रहे। इसी दौरान अवेज दरबार को लेकर कुछ ऐसे कमेंट्स किए गए, जिनसे उनका दिल टूट गया और वह इमोशनल होकर रो पड़े। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में उन्हें सबसे बड़ा सहारा उनके दोस्त गौरव खन्ना का मिला।

पर्सनल कमेंट्स से टूटा अवेज का दिल

बीते एपिसोड्स में अमाल मलिक और बसीर अली ने अवेज दरबार की पर्सनल लाइफ को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए। उनकी लव लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक पर छींटाकशी हुई। ये बातें सुनकर अवेज का इमोशनल ब्रेकडाउन हो गया और घर का माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1971265560731320461

ऐसे हालात में जब बाकी कंटेस्टेंट्स सिर्फ झगड़े भड़काने में लगे थे, वहीं गौरव खन्ना ने एक मिसाल पेश की। उन्होंने पहले अवेज को संभाला, उन्हें रोने का मौका दिया और फिर शांत दिमाग से सही सलाह भी दी। गौरव ने अवेज को गुस्से में कोई गलत कदम न उठाने और बस अपनी बात मजबूती से रखने की सलाह दी।

https://x.com/BiggBoss_Tak/status/1971261374899572738

अमाल और बसीर से मंगवाई माफी

गौरव खन्ना ने न सिर्फ अवेज का हौसला बढ़ाया, बल्कि अमाल और बसीर को भी उनके गलत बर्ताव का अहसास दिलाया। उन्होंने दोनों को पर्सनली समझाया और नेशनल टीवी पर उनसे माफी मंगवाने में सफल रहे। इसके बाद बसीर अली ने हाथ जोड़कर अवेज, नगमा और उनके परिवार से माफी मांगी।

गौरव खन्ना की मैच्योरिटी और शांत स्वभाव ने बिग बॉस के दर्शकों का दिल जीत लिया। फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें इस सीजन का ‘असली हीरो’ बता रहे हैं। उनका मानना है कि बाकी कंटेस्टेंट्स जहां सिर्फ तमाशा देखते रहते, वहीं गौरव ने पूरी बाजी पलट दी और मामले को शांत कर दिया।