KNEWS DESK – वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और इसे 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ किया जाएगा। यह तारीख इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन दशहरा और गांधी जयंती दोनों एक साथ पड़ रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस क्लैश पर वरुण का रिएक्शन
फिल्म का क्लैश ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से होने वाला है, जो उसी दिन रिलीज़ हो रही है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वरुण धवन ने कहा, “सच कहूं तो, रिलीज़ की तारीख तय करते समय धर्मा प्रोडक्शंस ने 2 अक्टूबर को चुना। यह एक बड़ी तारीख है। कुल मिलाकर, इस दिन होने वाला कारोबार आम शुक्रवार से कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है। सिर्फ हिंदी में ही लगभग 70 करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है।”
वरुण ने ‘कंतारा’ को लेकर कहा, “जाहिर है, ‘कंतारा’ एक बहुत बड़ी फिल्म है। पहली फिल्म कमाल की थी। मुझे खुद भी बहुत पसंद आई थी। लेकिन हमारी फिल्म बहुत अलग है। मुझे लगता है कि हर तरह की फिल्मों के लिए पर्याप्त जगह है।”
फिल्म की कहानी
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण और जान्हवी सनी और तुलसी के किरदार निभा रहे हैं। कहानी इस बात पर आधारित है कि वे अपने पूर्व प्रेमियों सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ द्वारा अभिनीत पात्रों को वापस पाने की कोशिश करते हैं। इस प्रक्रिया में सनी और तुलसी को एक जोड़े का नाटक करना पड़ता है, जिससे कई मजेदार परिस्थितियां जन्म लेती हैं। फिल्म में मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी महत्वपूर्ण सपोर्टिंग रोल में हैं।
फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक रोमांटिक और मजेदार सफर का अनुभव देने के लिए तैयार है।