मराठवाड़ा दौरे में अजित पवार का गुस्सा, किसान से कर्जमाफी सवाल पर कहा– इन्हें ही मुख्यमंत्री बना दो

डिजिटल डेस्क- उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुरुवार को मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों से मिलने पहुंचे। बीड और आसपास के जिलों का दौरा करने पहुंचे पवार ने किसानों के खेत, गांव और क्षतिग्रस्त ढांचों का निरीक्षण किया। इस दौरान जब एक किसान ने सरकार से कृषि कर्ज माफी की मांग उठाई, तो पवार झुंझलाए और कहा कि इन्हें ही मुख्यमंत्री बना दो। हालांकि तुरंत बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे राजनीति नहीं करना चाहते और हमेशा सच बोलते हैं।

जहां भी जरूरत होती है सरकार मदद करती है- अजित पवार

पवार ने किसानों को आश्वासन दिया कि जहां भी जरूरत होगी, राज्य सरकार मदद करती है। उन्होंने बताया कि ‘लाडकी बहिन’ योजना, बिजली बिल माफी, संजय गांधी निराधार योजना जैसी योजनाओं से प्रभावित लोगों को सहारा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार आम आदमी की मदद कर रही है।” इससे पहले विपक्षी दलों ने मराठवाड़ा में “गीला सूखा” घोषित करने और प्रभावित किसानों को तत्काल राहत देने की मांग की थी। विपक्ष ने राज्य सरकार से किसानों के लिए पंजाब जैसे राज्यों की तर्ज पर कर्जमाफी की घोषणा करने का आग्रह भी किया था।

गृहमंत्री को भेजा जाएगा पत्र- अजित पवार

पवार ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार केंद्र से मदद लेने के लिए पहल करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को औपचारिक पत्र भेजा जाएगा ताकि प्रभावित किसानों को राहत दिलाई जा सके। बता दें कि मराठवाड़ा क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ से बड़ी संख्या में फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई घरों को नुकसान पहुंचा है। पवार ने दौरे के दौरान प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करने और नुकसान का विवरण तैयार करने को कहा।