डिजिटल डेस्क- संभल जिले में 23 सितंबर को हुई महिला शिक्षक पर एसिड अटैक की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आरोपी के दोनों पैर में गोलियां लगीं। घायल आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज पुलिस की निगरानी में चल रहा है। इस दौरान आरोपी माफी मांगता भी नजर आया।
23 सितंबर को टीचर पर फेंका था तेजाब
मामला 23 सितंबर का है, जब पीड़िता स्कूल से लौट रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उसके ऊपर एसिड डाल दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, देर रात आरोपी की लोकेशन का पता चला और नाकाबंदी की गई। आरोपी स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे आरोपी दोनों पैरों से घायल हो गया। घायल आरोपी को दबोच लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके पास से कट्टा, कारतूस और स्कूटी बरामद किए गए हैं। आरोपी पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और एसिड अटैक के मामले में भी उसकी तलाश की जा रही थी।
क्या कहा पुलिस ने ?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी ताकि मामले के अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके। एसिड अटैक पीड़िता का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और डॉक्टर उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।