दिलजीत दोसांझ ने इंटरनेशनल एमी नॉमिनेशन का इम्तियाज अली को दिया क्रेडिट, कहा – ‘यह सब सर की वजह से है’

KNEWS DESK – भारतीय सिनेमा के लिए यह गर्व का पल है। मशहूर गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ और फिल्ममेकर इम्तियाज़ अली ने इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2025 में नामांकन हासिल किया है। दिलजीत को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई बायोग्राफिकल फिल्म अमर सिंह चमकीला में महान पंजाबी गायक चमकीला की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, फिल्म को बेस्ट टीवी फिल्म/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी जगह मिली है।

दिलजीत ने इम्तियाज़ अली को दिया क्रेडिट

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना नॉमिनेशन शेयर करते हुए लिखा— “यह सब इम्तियाज अली सर की वजह से है।” वहीं, इम्तियाज़ अली ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा— “हमें गर्व महसूस हो रहा है, दिलजीत दोसांझ। आप इसके पूरी तरह हकदार हैं।”

इम्तियाज़ अली ने जताई खुशी

इम्तियाज़ अली ने एक वीडियो मैसेज में अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा— “बहुत सारे मैसेज और बधाइयां मिल रही हैं, इसका मतलब है कि यह वाकई एक बड़ी उपलब्धि है। मैं पूरी टीम चमकीला और पंजाब के उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने इस फिल्म में योगदान दिया। यह फिल्म उसी मिट्टी से जुड़ी है।”

परिणीति चोपड़ा ने भी जताया गर्व

फिल्म में दिलजीत की पत्नी अमरजोत की भूमिका निभाने वाली परिणीति चोपड़ा ने भी नॉमिनेशन पर खुशी जताई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा— “वाह, मुझे अपनी टीम चमकीला पर गर्व है!” इस किरदार के लिए परिणीति को खास तैयारी और शारीरिक बदलाव से गुजरना पड़ा था।

फिल्म की कहानी

अमर सिंह चमकीला इम्तियाज़ अली के निर्देशन में बनी एक बायोपिक है, जो 12 अप्रैल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने एक साधारण पृष्ठभूमि से उठकर संगीत जगत में अपनी खास पहचान बनाई। उनके गीत अक्सर प्रेम और विद्रोह जैसे मुद्दों पर आधारित रहते थे। फिल्म में उनके तेज़ उत्थान के साथ-साथ 27 साल की उम्र में हुई उनकी दुखद हत्या को भी दिखाया गया है।