मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार लाख छात्रों को दिवाली पर दिया छात्रवृत्ति का तोहफा, अब समय पर मिलेगी सहायता

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले प्रदेश के चार लाख छात्र-छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। लखनऊ में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से कई छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि अब छात्रवृत्ति सितंबर महीने में ही प्रदान की जाएगी, जिससे छात्रों को समय पर शैक्षणिक सहायता मिल सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “पहले छात्रवृत्ति फरवरी-मार्च में मिलती थी, लेकिन अब हम इसे सितंबर में दे रहे हैं ताकि छात्रों को समय पर लाभ मिल सके।”

उन्होंने बताया कि 2017 से पहले छात्रवृत्ति वितरण में भेदभाव और देरी आम बात थी। लेकिन जब 2017 में भाजपा सरकार सत्ता में आई, तो सबसे पहले 2016-17 और 2017-18 की लंबित छात्रवृत्तियों का एक साथ वितरण किया गया।

सीएम योगी ने कहा कि कई बार विद्यालय स्तर पर डेटा फीडिंग में त्रुटियां होने के कारण योग्य छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते हैं। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित प्रणाली लागू कर रही है। उन्होंने बताया “अब जैसे ही छात्र का पंजीकरण होगा, उसे मोबाइल पर सारी जानकारी मिल जाएगी और छात्रवृत्ति समय पर सीधे खाते में पहुंचेगी।”

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और सरदार वल्लभभाई पटेल का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अपनी शिक्षा और योग्यता के बल पर देश को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित न रहे और वह अपने ज्ञान से समाज के विकास में भागीदार बन सके।