टॉम क्रूज के लिए अपने सारे प्रिंसिपल छोड़ सकती हैं अमीषा पटेल, रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में किया खुलासा

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल, जिन्होंने गदर और कहो ना प्यार है जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी पहचान बनाई, हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपनी बेबाक राय और खुलकर बात करने की आदत के लिए सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि वह अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बोलती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने क्रश को लेकर ऐसा खुलासा किया जिसने फैंस को चौंका दिया।

दरअसल, अमीषा पटेल हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में नज़र आईं। यहां उन्होंने अपने करियर, फिल्मों और निजी पसंद-नापसंद पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान जब उनसे उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज पर वह बचपन से फिदा हैं।

अमीषा ने बताया कि बचपन में उनके पेंसिल बॉक्स और रूम की दीवारों पर टॉम क्रूज की तस्वीरें और पोस्टर लगे रहते थे। वह मजाक में हमेशा कहती थीं कि टॉम ही ऐसे इंसान हैं, जिनके लिए वह अपने सारे प्रिंसिपल्स को साइड कर सकती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह तक कह दिया कि वह उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं और मजाक-मजाक में वन नाइट स्टैंड तक की बात कह डाली।

यह पहली बार नहीं है जब अमीषा ने टॉम क्रूज के लिए अपना प्यार जाहिर किया हो। कुछ साल पहले एक इवेंट में उनसे पूछा गया था कि अगर उन्हें किसी एक्टर के साथ जीवन बदलने का मौका मिले तो वह किसे चुनेंगी। उस वक्त भी उन्होंने टॉम क्रूज का नाम लिया था और कहा था कि अगर किस्मत साथ दे तो वह उनसे शादी भी कर सकती हैं।

फिलहाल, अगर उनकी प्रोफेशनल लाइफ पर नज़र डालें तो लंबे अंतराल के बाद अमीषा ने गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर सकीना बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर अभी कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।