KNEWS DESK- क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जब एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। यह रोमांचक भिड़ंत 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह मुकाबला किसी सपने के सच होने जैसा है, क्योंकि एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक-दूसरे से टकराएंगे।
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, लेकिन अब तक दोनों टीमें कभी भी फाइनल में आमने-सामने नहीं आई थीं। यह 17वां एडिशन है, और क्रिकेट प्रेमियों को आखिरकार वह पल देखने को मिलेगा जिसका दशकों से इंतजार था। टूर्नामेंट की बढ़ती लोकप्रियता और भारत-पाकिस्तान की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता ने इस फाइनल को एक ‘एपिक शोडाउन’ बना दिया है।
भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है। ग्रुप स्टेज में भारत ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराया, और सुपर-4 में पाकिस्तान और बांग्लादेश को मात दी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक और एशिया कप खिताब जीतकर अपने खिताबों की संख्या 9 तक पहुंचाना चाहती है। भारत ने इससे पहले 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, और 2023 में खिताब अपने नाम किया है।
वहीं पाकिस्तान की टीम भी जबरदस्त लय में है। ग्रुप स्टेज में भारत से हार के बाद उसने यूएई और ओमान को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। इसके बाद श्रीलंका और बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। बाबर आज़म की अगुवाई वाली टीम अब 2000 और 2012 के बाद तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
28 सितंबर को दुबई में होने वाला यह महामुकाबला सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि भावनाओं, इतिहास और गौरव की लड़ाई होगा। दोनों देशों के करोड़ों फैंस इस मुकाबले को लेकर रोमांचित हैं। स्टेडियम के टिकट पहले ही Sold Out हो चुके हैं और दुनिया भर में इसे देखने के लिए रिकॉर्ड दर्शक संख्या की उम्मीद की जा रही है।