KNEWS DESK – असम के दिग्गज गायक जुबीन गर्ग के निधन ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। सिंगर का 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था। अचानक आई इस खबर से फैंस और परिवार सदमे में हैं। 23 सितंबर को उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे।
सीएम सरमा का बयान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग की मौत मामले में ताजा अपडेट साझा किया है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा असम CID इस मामले में श्यामकानु महंत समेत सभी संबंधित लोगों से पूछताछ करेगी। अगर CID को पर्याप्त सबूत नहीं मिलते, तो इस मामले को आगे CBI के पास भेजा जाएगा। सीएम ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहें न फैलाएं और जिनके पास कोई भी जानकारी है, वे सीधे CID से संपर्क करें।
https://x.com/himantabiswa/status/1971123665078190433
SIT का गठन
असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने भी इस केस पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शी जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई है, जिसका नेतृत्व स्पेशल डीजीपी एम.पी. गुप्ता करेंगे।
दोबारा हुआ पोस्टमार्टम
जुबीन गर्ग के निधन के बाद कई सवाल खड़े हुए। इसी वजह से उनके पार्थिव शरीर का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराया गया। जांच एजेंसियां अब रिपोर्ट्स और अन्य सुरागों के आधार पर मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं।
23 सितंबर को गुवाहाटी में हुए जुबीन गर्ग के अंतिम संस्कार में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों फैंस और चाहनेवाले उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। श्मशान घाट पर जुबीन को बंदूक से सलामी भी दी गई।