डिजिटल डेस्क- यूपी के बहराइच जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पयागपुर क्षेत्र के पहलवारा चौराहे पर वर्षों से संचालित एक अवैध मदरसे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में यहां से करीब 40 नाबालिग छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, यह मदरसा बिना किसी सरकारी अनुमति के तीन मंजिला इमारत में चलाया जा रहा था। संचालक ने इसकी असलियत छुपाने के लिए बिल्डिंग के सामने एक दुकान खोल रखी थी, ताकि किसी को संदेह न हो। जब प्रशासन को इस मदरसे के संचालन की सूचना मिली तो एसडीएम और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा।
बाथरूम में बंद मिली नाबालिग छात्राएं
बताया जा रहा है कि मदरसा संचालक ने जांच से बचने के लिए नाबालिग छात्राओं को बाथरूम में बंद कर दिया था। हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सभी लड़कियों को बाहर निकाला और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। प्रशासन की जांच में यह भी सामने आया कि यहां पढ़ने वाली छात्राएं बहराइच सहित आसपास के कई जिलों की रहने वाली थीं। फिलहाल सभी छात्राओं को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट
इस कार्रवाई के बाद प्रशासन ने मदरसे की जमीन और भवन की कानूनी स्थिति की जांच शुरू कर दी है। एसडीएम ने बताया कि पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी (DM) को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई उसी आधार पर होगी।