लखनऊ के आशियाना में तेंदुए की दहशत, लोग घरों में कैद

डिजिटल डेस्क- राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। रुचिखंड-1 के लोगों का कहना है कि गुरुवार रात करीब 9 बजे एक तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया था। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वे फर्जी भी हो सकती हैं। बावजूद इसके, इलाके में दहशत का आलम ऐसा है कि शुक्रवार सुबह फिर तेंदुआ दिखने की सूचना फैली और एहतियातन कई निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर की अपील

फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए हैं और बच्चों को बाहर निकलने से रोक दिया है। निवासियों का कहना है कि सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों पर होता है, क्योंकि तेंदुए अक्सर उन पर हमला कर सकते हैं। यही वजह है कि लोग घरों में ही कैद होकर रह गए हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर प्रशासन और सरकार से अपील की है कि शहर में जंगली जानवरों के आने की बढ़ती घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों के अंदर का डर कम हो सके।

क्या बताया वन विभाग ने ?

वन विभाग के क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पिछले दो दिनों से तेंदुआ देखे जाने की सूचनाएं मिल रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी जगह इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जांच में सामने आया है कि एक युवक ने अपने मोबाइल से कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं, जिसके बाद अफवाह तेजी से फैली। फिर भी वन विभाग की टीम इलाके में लगातार सर्च अभियान चला रही है। अधिकारियों का कहना है कि जब तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो जाती, सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।