अखिलेश यादव का हमला, ‘जाति हमारा इमोशनल कनेक्ट, भाजपा PDA की एकता से घबरा गई है’

KNEWS DESK- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ में पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जाति केवल सामाजिक पहचान नहीं बल्कि हमारा “इमोशनल कनेक्ट” है। भाजपा सरकार द्वारा एफआईआर, अरेस्ट वारंट या अन्य दस्तावेजों पर जाति न लिखने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने इसे पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की एकता को दबाने की कोशिश बताया।

अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि मंडल कमीशन की सिफारिशें इस बात पर आधारित थीं कि जाति के आधार पर ही सामाजिक पिछड़ेपन को पहचाना गया, और उसी आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लागू हुई। उन्होंने कहा, “जब पिछड़ेपन की पहचान जाति से हुई है, तो सरकार को जाति के सवाल से भागना नहीं चाहिए।”

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा पीडीए की एकता से भयभीत है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जबसे अलग-अलग विभागों में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की भागीदारी के आंकड़े सार्वजनिक कर रही है, भाजपा घबराहट में प्रतिक्रिया दे रही है।

अखिलेश ने भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए एक पुराने घटनाक्रम की याद दिलाई, जब उनके मंदिर में जाने के बाद उसे गंगाजल से शुद्ध किया गया था। उन्होंने पूछा, “उस घटना पर क्या कार्रवाई हुई? क्या वो जातीय अपमान नहीं था?” उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर जवाब देना चाहिए कि ऐसा भेदभाव क्यों हुआ।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खुद विधायक मंच से 10% कमीशन की बात कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। इसके बजाय सरकार जनता का ध्यान भटकाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे ‘क्रीम, पाउडर और शैंपू’ की बात कर रही है।”

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर किसानों की जमीनें हड़प रही है। उन्होंने कहा, “कानूनों की अनदेखी कर, किसानों पर झूठे मुकदमे थोपकर, दबाव बनाकर जमीनें छीनी जा रही हैं। ये विकास नहीं, अन्याय है। जब हमारी सरकार आएगी तो किसानों को सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा मिलेगा।”

अखिलेश यादव ने बसपा से आए नेताओं—पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह, सुधीर चौहान, विद्यासागर और लालजी भारती—का सपा में स्वागत किया और उन्हें पार्टी के विचारों से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया।