कानूनी पचड़े में फंसा बिग बॉस 19, कॉपीराइट म्यूजिक इस्तेमाल का नोटिस हुआ जारी

KNEWS DESK – सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस बार कानूनी विवादों में फंस गया है। शो अक्सर अपने कंटेस्टेंट्स और उनके विवादों की वजह से सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार विवाद म्यूजिक कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर सामने आया है।

कॉपीराइट नोटिस किसने जारी किया?

भारत की सबसे पुरानी कॉपीराइट लाइसेंसिंग संस्था Phonographic Performance Limited (PPL) ने शो के मेकर्स को कॉपीराइट म्यूजिक के अनाधिकृत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस जारी किया है।

नोटिस के अनुसार, बिग बॉस के 19वें सीजन में 3 सितंबर 2025 को प्रसारित एपिसोड 11 में ‘चिकनी चमेली’ (अग्निपथ, 2012) और ‘धत तेरी की’ (गोरी तेरे प्यार में, 2013) गानों का इस्तेमाल किया गया, जो बिना पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस के किया गया था।

2 करोड़ रुपये का दावा

PPL इंडिया की ओर से वकील हितेन अजय वासन ने 19 सितंबर को नोटिस जारी किया। इसमें बिग बॉस के प्रोडक्शन हाउस Endemol Shine India, उसके डायरेक्टर थॉमस गौसेट, निकोलस चज़ारैन और दीपक धर को जिम्मेदार ठहराया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों गानों का लाइसेंस Sony Music Entertainment India के पास है, जो 450 से ज्यादा म्यूजिक लेबल्स में से एक है जिनके पब्लिक परफ़ॉर्मेंस राइट्स PPL द्वारा प्रबंधित होते हैं।

आरोप और मांग

PPL का तर्क है कि Endemol Shine India ने कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 30 के तहत आवश्यक लाइसेंस प्राप्त नहीं किया। नोटिस में इसे जानबूझकर किया गया उल्लंघन बताया गया है।

PPL ने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने के साथ-साथ आवश्यक लाइसेंस शुल्क की भी मांग की है। इसके अलावा, एक आदेश भी जारी किया गया है, जिसमें मेकर्स को बिना उचित अनुमति के ध्वनि रिकॉर्डिंग का उपयोग करने से रोका गया है।