WhatsApp ने लॉन्च किया नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर, अब अलग भाषाओं में बातचीत होगी आसान

KNEWS DESK – दुनियाभर में 3 अरब से अधिक यूजर्स वाले WhatsApp ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब मैसेज को तुरंत अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे, जिससे अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करना बेहद आसान हो जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस फीचर की मदद से लोग भाषा की बाधाओं को पार करके एक-दूसरे से और गहराई से जुड़ पाएंगे।

चैट, ग्रुप और चैनल में होगा काम

WhatsApp का यह नया फीचर सिर्फ प्राइवेट चैट तक सीमित नहीं है। अब ग्रुप चैट और चैनल अपडेट्स में भी यूजर्स अपने मैसेज को तुरंत अपनी भाषा में समझ पाएंगे। इसका मतलब है कि चाहे आप दोस्तों से बात कर रहे हों या किसी बड़े ग्रुप का हिस्सा हों, हर जगह भाषा की रुकावट अब समस्या नहीं बनेगी।

WhatsApp ने इस फीचर की प्राइवेसी पर खास जोर दिया है। कंपनी के मुताबिक, ट्रांसलेशन का पूरा प्रोसेस यूजर के मोबाइल पर ही होगा। इसका मतलब यह है कि WhatsApp को आपके ट्रांसलेट किए गए मैसेज का कोई एक्सेस नहीं होगा।

मैसेज ट्रांसलेट कैसे करें

इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इसके लिए आपको जिस मैसेज को ट्रांसलेट करना है, उस पर लंबे समय तक दबाना होगा और “Translate” का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद आप अपनी पसंदीदा भाषा को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं।

Android और iPhone पर उपलब्ध

कंपनी ने बताया है कि यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। शुरुआत में Android यूजर्स के लिए यह सुविधा छह भाषाओं में उपलब्ध होगी: अंग्रेजी, स्पैनिश, हिंदी, पुर्तगाली, रूसी और अरबी। वहीं iPhone यूजर्स के लिए यह फीचर 19 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध होगा।

Android यूजर्स को एक खास सुविधा और मिलेगी। वे चाहें तो पूरे चैट थ्रेड के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन ऑन कर सकते हैं। इस विकल्प को ऑन करने के बाद उस चैट में आने वाले सभी मैसेज अपने आप चुनी हुई भाषा में ट्रांसलेट हो जाएंगे, जिससे बार-बार मैन्युअली ट्रांसलेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।