एशिया कप सुपर 4: भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर फाइनल में की जगह पक्की

KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को भी जोरदार हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मुकाबला भारत ने 41 रनों से अपने नाम किया। इस जीत में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई।

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मात्र 37 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके जड़े। अभिषेक ने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिससे टीम इंडिया ने 20 ओवर में 168 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। मुश्किल पिच के बावजूद उनका यह प्रदर्शन मैच की दिशा बदलने वाला साबित हुआ। वहीं, टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। गिल ने 29 रन बनाए जबकि शिवम दुबे और सूर्यकुमार यादव सहित कई बड़े नामों ने निराश किया।

भारत की गेंदबाजी ने इस मैच में जीत की नींव रखी। जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती ओवर में अहम विकेट लेकर मैच में पकड़ बनाई। मध्य ओवरों में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वरुण ने 2 जबकि कुलदीप ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर 8 ओवर में 47 रन खर्च करते हुए बांग्लादेश के पांच विकेट गिराए और टीम को जीत की राह पर ला खड़ा किया।

टीम इंडिया अब 26 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 4 मैच खेलेगी, जो औपचारिकता मात्र होगा क्योंकि भारतीय टीम पहले ही 28 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। भारत ने अब तक 12 बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है और 8 बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

भारत ने एशिया कप को 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में जीत कर इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है। इस बार भी टीम इंडिया ने एक बार फिर अपनी काबिलियत दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया है और खिताब की दावेदार बनी है।