घर से भागी लड़की को लेने आई पुलिस से घिरा देख प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद कर ली आत्महत्या

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में देर रात एक भयावह और सनसनीखेज घटना सामने आई। थाना डिबाई क्षेत्र के मोहल्ला सराय किशनचंद में 26 वर्षीय प्रेमी प्रिंस उर्फ बिन्नी ने अपनी 16 वर्षीय नाबालिग प्रेमिका को गोली मार दी और उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी के अनुसार, प्रिंस हरिद्वार का रहने वाला था और नाबालिग लड़की मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र की निवासी थी। दोनों 20 सितंबर को घर से भागकर डिबाई पहुंचे थे। यहां उन्होंने दो दिन पहले मात्र 2 हजार रुपये किराए पर मकान लिया था।

लड़की की बरामदगी के लिए पहुंची पुलिस ने घेर लिया था मकान

बीती देर रात जब मुजफ्फरनगर पुलिस लड़की की बरामदगी के लिए डिबाई पहुंची और मकान को घेर लिया, तभी प्रिंस ने पहले प्रेमिका को गोली मार दी और फिर खुद को गोली चला कर आत्महत्या कर ली।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रेमी की नाबालिग प्रेमिका के गांव में ननिहाल थी और प्रिंस ने अपने फूफा के सहयोग से बुलंदशहर में किराए का मकान लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर के एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस जांच में जुटी

यह वारदात न केवल इलाके में सनसनी फैलाने वाली है बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के पीछे और कौन-कौन शामिल था। बुलंदशहर में इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है।