इटावा। शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने और सार्वजनिक स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को बड़ा अभियान चलाया। नगर पालिका परिषद ने राजागंज चौराहा से गाड़ीपूरा होते हुए तहसील चौराहा तक सख्त कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर लगे खोखे, लकड़ी-टीन की दुकानें और लंबे समय से खड़े कबाड़ वाहनों को जेसीबी से हटवाया।
अभियान के दौरान सामान को भी किया जब्त
सड़क से कब्जा हटाने की कार्रवाई तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा और शहर कोतवाल यशवंत सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और अवैध रूप से कब्जा जमाए दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। कबाड़ की दुकानों के बाहर पड़े पुराने टीन शेड और कबाड़ सामग्री जब्त कर ली गई। साथ ही, खराब व लंबे समय से सड़क पर खड़े वाहन भी उठवा लिए गए।
मौके से वसूला गया 27000 का जुर्माना
अभियान के दौरान कई दुकानदारों का चालान भी काटा गया। नगरपालिका प्रशासन ने मौके पर ही 27,000 रुपये तक का जुर्माना वसूला। अधिकारियों ने साफ कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
समय-समय पर होती रहेगी कार्रवाई
तहसीलदार और ईओ संतोष मिश्रा ने बताया कि यह रूटीन कार्यवाही है। फुटपाथ से नाली तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई समय-समय पर होती रहती है। शहर को जाम से मुक्त करने के लिए यह ज़रूरी है। आगे भी जहां अतिक्रमण की शिकायत मिलेगी, वहां अभियान चलाया जाएगा।
लोगों में मचा हड़कंप
अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदारों ने सामान खुद ही हटाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ ने विरोध भी जताया। हालांकि प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए स्पष्ट किया कि सार्वजनिक जगहों पर कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।