साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, बोली- गरबा में बंद हो मुस्लिमों की एंट्री, आधार कार्ड देखकर ही दिया जाए प्रवेश

कुलदीप पंडित- बागपत के बड़ौत क्षेत्र में चल रही लव कुश रामलीला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची फायरब्रांड हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने विवादित और सनसनीखेज बयान दिए। साध्वी ने गरबा और रामलीला कार्यक्रमों को लेकर कई नए नियम और सुझाव पेश किए, जो मीडिया में तेजी से चर्चा में हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि रामलीला और गरबा जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में गैर-हिंदुओं की एंट्री पर प्रतिबंध होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि धार्मिक कार्यक्रम में प्रवेश से पहले आधार कार्ड चेक किया जाए, ताकि धर्म के आधार पर सुरक्षा और नियम बनाए जा सकें।

अगर गरबा का इतना ही शौक है तो मुस्लिम युवतियों के साथ आये- साध्वी प्राची

साध्वी ने विवादास्पद अंदाज में कहा, “अगर मुस्लिम युवकों को गरबा में जाने का शौक है, तो उन्हें साथ में मुस्लिम युवती और महिलाएं लानी चाहिए।” उनका यह बयान समाज में बहस का विषय बन गया। साध्वी ने भारत में परिवार नियोजन पर भी राय दी और कहा कि डेनमार्क की तरह भारत में भी दो या तीन बच्चों से अधिक वाले परिवार को वोट का अधिकार नहीं होना चाहिए।

आजम खान को लेकर भी दिया बयान

पूर्व सांसद आजम खान को लेकर उन्होंने कहा कि “जेल से बाहर आ गए हैं, अब आराम करें। वहीं साध्वी प्राची ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के ‘जेन जी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तख्ता पलट की बात अब नहीं चलेगी, क्योंकि ऐसा 2019-2024 में किया जा चुका है।