डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने पटना में अपनी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई है, जिसे पार्टी के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सलमान खुर्शीद और सचिन पायलट मौजूद हैं। बैठक स्थल पटना के सदाकत आश्रम में राहुल गांधी के आगमन पर झंडोतोलन भी किया गया।
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी नहीं हुई शामिल
इस बैठक में पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव, आरक्षण की सीमा बढ़ाने सहित अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा करेगी। हालांकि, इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल नहीं हुईं। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यह बैठक ऐतिहासिक है क्योंकि आजादी के बाद बिहार में पहली बार CWC की बैठक आयोजित की गई है। विधानसभा चुनाव की दृष्टि से इसे पार्टी के लिए रणनीतिक और महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान
बैठक के मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ देखा गया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में पार्टी के झंडे लिए और बैठक स्थल पर मौजूद होकर पार्टी की इस अहम बैठक का समर्थन किया। सूत्रों के अनुसार, बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। राहुल गांधी बैठक को संबोधित कर विपक्षी गठबंधन की रणनीति और पार्टी के लिए आगामी चुनावी तैयारियों पर जोर देंगे।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह बैठक न केवल बिहार कांग्रेस के लिए, बल्कि पूरे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस की चुनावी रणनीति के लिए भी निर्णायक साबित होगी। पटना में हो रही इस बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज है और सभी की नजरें बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों और रणनीतियों पर टिकी हैं।