KNEWS DESK- लंबे इंतजार के बाद चुनाव आयोग (EC) ने जम्मू-कश्मीर की चार खाली पड़ी राज्यसभा सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। आयोग के मुताबिक, ये चारों सीटें फरवरी 2021 से खाली थीं, और अब 24 अक्टूबर 2025 को मतदान और मतगणना दोनों प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख– 6 अक्टूबर 2025
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि– 13 अक्टूबर 2025
नामांकन पत्रों की जांच– 14 अक्टूबर 2025
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि– 16 अक्टूबर 2025
मतदान की तारीख– 24 अक्टूबर 2025 (सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक)
मतगणना– 24 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे से शुरू)
इन चारों सीटों का कार्यकाल फरवरी 2021 में पूरा हो गया था, लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा अस्तित्व में न होने के कारण अब तक इन पर चुनाव नहीं हो सका था। राज्यसभा के लिए चुने गए सदस्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं, इसलिए प्रदेश में विधानसभा की अनुपस्थिति एक बड़ी बाधा थी।
अब जबकि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियां तेज हुई हैं और विधानसभा चुनाव की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं, उसी कड़ी में राज्यसभा की सीटों को भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
जम्मू-कश्मीर में फिलहाल विधानसभा मौजूद नहीं है, इसलिए इन राज्यसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया नामित निर्वाचकों (electoral college) के जरिए होगी या केंद्र सरकार विशेष प्रक्रिया के तहत चुनाव करवा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी अधिसूचना के साथ सामने आएगी।