शिव शंकर सविता- आगरा के खेरागढ़ और सैंया क्षेत्र में शनिवार और रविवार को एक प्रेम-साजिश का मामला सामने आया, जिसने इलाके में सनसनी मचा दी। बताया जा रहा है कि एक विवाहिता को अपने प्रेमी के साथ भागने से पहले उसके पति को फंसाने के लिए युवक ने गहरी साजिश रची। घटना शनिवार दोपहर की है। युवक ने महिला के पति के टेंपो में जंग लगा तमंचा और गांजा जैसी दिखने वाली वस्तु रखी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और पति को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। रात तक महिला का प्रेमी उसे लेकर फरार हो गया। सैंया पुलिस ने ऑटो में मिली वस्तुओं की जांच की तो मामला धीरे-धीरे साफ हुआ।
ऑटो चालक की बात से पुलिस को हुआ शक
ऑटो चालक ने पुलिस को बताया कि उसे तमंचे और गांजे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह नशा भी नहीं करता। पुलिस को शक हुआ और मामले की गहन जांच की गई। ऑटो चालक की हालत भी सवाल उठाने वाली थी, क्योंकि जंग लगे तमंचे को लेकर वह चल भी नहीं पा रहा था। रविवार को पता चला कि ऑटो चालक की पत्नी को सैंया क्षेत्र का युवक ले गया है। युवक के पिता ने खेरागढ़ थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। सैंया पुलिस ने पूछताछ के बाद ऑटो चालक को छोड़ दिया।
प्रेमी ने ही डायल 112 पर फोन कर दी तंमचा होने की सूचना
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि यूपी 112 पर कॉल करने वाला वही युवक था जिसने महिला को अपने प्रेमी के पास भेजा। इस मामले से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे हैं। खेरागढ़ थाना प्रभारी मदन सिंह ने कहा कि अभी इस मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं हुई है और उन्हें साजिश की पूरी जानकारी नहीं है। इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में साजिश, प्रेम और फर्जी मामलों का नया मामला खड़ा कर दिया है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया पर भी इस घटना की चर्चा जोरों पर है। ऑटो में मिले संदिग्ध तमंचे और गांजे ने पुलिस की सतर्कता को भी बढ़ा दिया है।