महराजगंज में कार्यक्रम में पहुंचे विधायक की डॉक्टर से हुई तू तू-मैं मैं, बोले- जब हाथ लगाउंगा तब जानोगे कि विधायक हूँ…

डिजिटल डेस्क- महराजगंज जिले के निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल का व्यवहार चर्चा का विषय बन गया। मेले में आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ महिला स्वास्थ्य कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करना भी था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें विधायक को केंद्र अधीक्षक डॉ. उमेश चंद के साथ तीखी बहस करते हुए देखा जा सकता है। विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों को कुर्सियों पर बैठे देखकर नाराजगी जताई और तुरंत जिलाधिकारी को वीडियो कॉल किया। इसी दौरान उन्होंने अधीक्षक का मोबाइल हाथ में ले लिया और गुस्से में कहा, “चल हट, मेरे मोबाइल को कैसे छुआ, हाथ चला देंगे तब जानोगे कि विधायक हूं।”

प्रमाण पत्र नहीं बल्कि जनता के लिए आया हूं- विधायक

विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की बैठी हुई स्थिति को जनता के हित के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी जनता के बीच में कैंप में है, उन्हें कुर्सियों पर बैठा कर सुविधा देना गलत है। विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि वे प्रमाण पत्र वितरण के लिए नहीं, बल्कि जनता के लिए मेले में आए हैं।

बिना फीता काटे ही वापस लौटे विधायक

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक ने अधीक्षक को बार-बार निर्देश देते हुए कहा, “इतनी बात कहते हुए मुझे मजबूर मत करो। ये कर्मचारी जनता के लिए हैं, इनके लिए यह कूलर या बैठने की जगह नहीं है। गरीब किसान को सुविधा पहले दी जानी चाहिए।” इसके बाद विधायक ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों को मेले में जाने के लिए कहा और मेला स्थल छोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल के अधीक्षक डॉ. उमेश चंद ने बताया कि विधायक को मुख्य अतिथि बनाया गया था, लेकिन मेले में पहुंचते ही नाराज हो गए और बिना फीता काटे ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए।