पुरूषोत्तम दुबे- सिद्धार्थनगर के थाना खेसरहा क्षेत्र के गेंगटा गांव में वृद्ध शिवपूजन लोधी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने जांच में पाया कि मृतक के बेटी कविता और दामाद मनोज ही इस जघन्य वारदात के पीछे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना 19-20 सितंबर की रात खेत में हुई थी। मृतक की हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की और 23 सितंबर को आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पिता दूसरी शादी करने और संपत्ति बेचने की योजना बना रहा था
जांच में सामने आया कि आरोपी मनोज और कविता ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया। उनका कहना था कि मृतक संपत्ति उन्हें न देकर दूसरी महिला से विवाह करने और अपनी संपत्ति बेचने की योजना बना रहा था। इसी नाराजगी में दोनों ने मिलकर पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया, ताकि संपत्ति पर कब्जा कर सकें। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त जूता और पत्थर भी बरामद किए।

आरोपियों की गिरफ्तारी में अपनाया गया वैज्ञानिक तरीका
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में तेज और वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई, जिससे अपराधी जल्दी ही पकड़े गए। उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।